Monday, April 20, 2009

ग्रहणशील होने के लिए तीन बातें

) हर पल में जीने की कोशिश करें| सहजता से करें|

) अति गंभीरता से जीवन को लें| बड़ी सरलता से लें, जैसे खेल को लेंते हैं| वैसे ही जीवन को लें|

) कोई अधैर्य, कोई जल्दी ना करें| जितनी जल्दी करेंगे उतनी ही देर हो जाती है| और जो जितने धीरता से खड़ा रहताहै, वो उतने ही जल्दी ग्रहण कर लेता है|

उधृत "साक्षी की साधना" द्वारा ओशो

No comments:

Post a Comment